वेस्पा GTS: यहां जानिए इंजन, डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स
Vespa जल्द ही भारत में अपना GTS स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस स्कू
टर को कुल चार वेरिएंट में लॉन्च करेगी।
इन सभी वेरिएंट्स की बात करें तो इनमें GTS, GTS Super, GTS SuperSport और GT
S Supertech शामिल हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह स्कूटर एक फेसलिफ्ट मॉडल है और इसमें कंपनी
ने कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कुछ फीचर्स में बदलाव किया है.
यह बाइक अभी भी अपने फर्स्ट लुक की तरह ही दिखेगी और पल भर में इसे देखकर ही
आप इसे पहचान पाएंगे
अब बात करें इस नए स्कूटर में नया क्या है तो अब कंपनी ने इसमें नया डिजाइन म
िरर, नया फ्रंट मडगार्ड और नया एप्रन दिया है
अब इस स्कूटर में आपको एक या दो नहीं बल्कि 14 नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। आप अपनी
पसंद के अनुसार कोई भी रंग चुन सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस रेंज में आने वाले सभी स्कूटरों में Vespa GTS
का इंजन सबसे ज्यादा दमदार हो सकता है
Vespa GTS इंजन 23bhp की पीक पावर जेनरेट कर सकता है। कंपनी ने इस स्कूटर में
फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का सपोर्ट दिया है।
बेहतर राइड कम्फर्ट के लिए कंपनी ने अब इस स्कूटर में नए सस्पेंशन के साथ-साथ
नई कम्फर्टेबल सीटें भी दी हैं।
इस सस्पेंशन के चलते अब इस स्कूटर की स्टेबिलिटी पहले से भी बेहतर हो गई है।