इस सस्ते स्कूटर की है जबरदस्त डिमांड; 1338% बिक्री में वृद्धि हुई

Honda Activa देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। बिक्री के मामले में कोई दूसरा स्कूटर इसके करीब भी नहीं है।

नवंबर महीने में भी Honda Activa की सबसे ज्यादा बिक्री हुई, लेकिन टॉप-10 बिकने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में एक ऐसा स्कूटर भी रहा

जिसकी डिमांड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. ये स्कूटर है TVS iQube, जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

नवंबर 2022 के महीने में इसकी कुल 10,056 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल नवंबर के महीने में केवल 699 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

अगर वॉल्यूम गेन की बात करें तो नवंबर 2021 के मुकाबले नवंबर 2022 में 9357 यूनिट्स ज्यादा बिकीं।

वार्षिक आधार पर बिक्री में वृद्धि हुई है, तो इसकी बिक्री में सबसे अधिक वृद्धि हुई है।

TVS iQube की दिल्ली में कीमत 1.50 लाख रुपये है। 1.67 लाख लेकिन FAME II सब्सिडी के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग Rs. 99 हजार।

यह कीमत TVS की वेबसाइट से ली गई है। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FAME II सब्सिडी के तहत इस पर 51,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है

जिससे इसकी कीमत करीब 99,000 रुपये के आसपास आ जाती है। इसके साथ 3 साल की वारंटी और एक साल का रोड साइड असिस्टेंस मिलता है।

यह तीन वैरिएंट- TVS iQube, TVS iQube S, TVS iQube ST में आता है। फिलहाल TVS iQube ST की बुकिंग बंद है।

TVS iQube और TVS iQube S की टॉप स्पीड - 78 KMPH, रेंज - 100KM और चार्जिंग टाइम 4 घंटे 30 मिनट है।

वहीं, TVS iQube ST की टॉप स्पीड 82 KMPH, रेंज 145 KM और चार्जिंग टाइम 4 घंटे 6 मिनट है।

स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 19 रुपये खर्च होंगे (टीवीएस वेबसाइट के मुताबिक)।