इस SUV पर टूट पड़े लोग, महिन्द्रा की बिक्री को दी सीधी टकर

SUVs देश में काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं. एसयूवी खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है।

पिछले नवंबर में ही Tata Nexon SUV SUV सेगमेंट में बेस्ट सेलर रही है। टाटा इसकी 15000 से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है।

नवंबर 2022 में Tata Nexon की कुल बिक्री 15,871 यूनिट रही। साथ ही यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई है।

वहीं, SUV सेगमेंट में Hyundai Creta, Nexon के बाद दूसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 13,321 यूनिट्स बिकीं।

इसके बाद नवंबर 2022 में टाटा पंच भारत में 12,131 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही।

मारुति सुजुकी ब्रेजा कुल 11,324 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही।

इसके बाद पांचवें नंबर पर Hyundai Venue है, जिसकी कुल 10,738 यूनिट बिकी हैं।

बिक्री के मामले में Tata Nexon ने Maruti और Mahindra सहित सभी कार निर्माताओं के पसीने छुड़ा दिए हैं. ने

नेक्सॉन की कीमत रु 7.60 लाख (बेस मॉडल) से रु. 13.95 लाख (टॉप मॉडल)। ये दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

यह एक 5 सीटर एसयूवी है। Nexon को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।

Tata Nexon डीजल पर 21.5 kmpl और पेट्रोल पर 17.2 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।