सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण हुए हादसों में 16,397 लोगों की मौत हुई

एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में 16,397 लोगों की जान चली गई

'भारत में सड़क दुर्घटना--2021' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 46,593 लोगों की मौत हेलमेट न पहनने की वजह से हुई

जिनमें 32,877 चालक और 13,716 यात्री थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में कुल 4,12,432 सड़क हादसे हुए

रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में 93,763 लोग हेलमेट नहीं पहनने की वजह से घायल हुए और 39,231 लोग सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से घायल हुए

बता दें कि हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरण सड़क हादसों में घातक और गंभीर चोटों से बचाते हैं।

इसीलिए मौजूदा यातायात नियमों के अनुसार कारों में सीट बेल्ट और बाइक सवारों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो पुलिस उसकी करंसी काट सकती है

रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क हादसों में होने वाली मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ऊपर है।

मौत के कुल मामलों में से 15.2 फीसदी अकेले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए जाते हैं।

साल 2020 में भी सड़क हादसों में मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर था।

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश के बाद तमिलनाडु (9.4 प्रतिशत), महाराष्ट्र (7.3 प्रतिशत) और राजस्थान (6.8 प्रतिशत) का स्थान है।