मारुति की सबसे सस्ती 7 सीटर कार वैगन आर अब नए अंदाज में दिखेगी
मारुति की सबसे सस्ती 7 सीटर कार वैगन आर अब नए अंदाज में दिखेगी कम कीमत वाले फीचर्स, अब मारुति 7 सीटर सुजुकी वैगन-आर कार लॉन्च करने वाली है।
देश में बेहद लोकप्रिय Maruti Wagon-R अब पहले से बड़ी होने वाली है.
क्योंकि अब मारुति 7-सीटर Suzuki Wagon-R (Maruti Suzuki Wagon R 7 सीटर) कार लॉन्च करने वाली है।
लोगों के मुताबिक रास्ते में टेस्टिंग के लिए जाते वक्त लोगों ने इस कार की तस्वीरें क्लिक कर वायरल कर दी.
यह वैगन-आर कार सामान्य वैगन-आर कार से थोड़ी लंबी है। इसी वजह स
े 7 सीटों की सुविधा और काफी जगह दी गई है।
इस कार का लुक भी अब काफी हद तक बदल दिया गया है। पिछले साल मारुति सुजुकु ने कहा था कि वह 7 सीटर कार लाने जा रही है
जानकारों की माने तो 7 सीटर वैगनर कार में पहले के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.
इसमें रियर बंपर का इस्तेमाल किया जाएगा। नए लुक में इसकी लाइटिंग भी काफी हद तक देखने को मिलेगी।
साथ ही इसे मल्टी परपज व्हीकल के रूप में विकसित कर 7 सीटर बनाया जा रहा है।
बता दें कि मारुति सुजुकी की 7 सीटर वैगन आर पेट्रोल और डीजल दोन
ों इंजन में उपलब्ध होगी।
डीजल इंजन में 0.8 लीटर का ट्विन सिलेंडर दिया जाएगा। सेलेरियो कार में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है।