महंगी होने वाली है Hyundai Creta, चुकानी होगी ज्यादा कीमत

हुंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2023 से अपनी सभी कारों और एसयूवी की कीमतें बढ़ाएगी।

कंपनी के मुताबिक, उसके मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी है

बता दें कि Hyundai भारत में Grand i10 Nios, Aura, i20, i20 N Line, Verna, Venue और Creta जैसे मॉडल बेचती है।

हुंडई ने बयान में कहा, "कंपनी ने बढ़ी हुई लागत को अवशोषित करना जारी रखा

लेकिन अब अपने मॉडल रेंज में कीमतों में संशोधन करके इनपुट लागत में वृद्धि का एक हिस्सा (यानी ग्राहकों पर) डालेगी।"

बयान में आगे कहा गया है, "एचएमआईएल ग्राहकों पर कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए निरंतर आंतरिक प्रयास करना जारी रखेगी।

Hyundai Motor India जल्द ही देश में अपना दूसरा ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल - Ioniq 5 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इससे पहले कंपनी हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर चुकी है, जिसकी बिक्री फिलहाल भारतीय बाजार में हो रही है।

फिलहाल, कंपनी अब Ioniq 5 को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी बुकिंग 20 दिसंबर 2022 से शुरू होगी

जबकि आधिकारिक लॉन्च ऑटो एक्सपो 2023 में होने की उम्मीद है।