इस स्कूटर को खरीदने की होड़, शोरूम पर धक्का-मुक्की को तैयार लोग!

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स की लिस्ट में होंडा एक्टिवा टॉप पर है। बीते नवंबर महीने में Honda Activa के 1.75 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है

जिसके साथ यह बिक्री के मामले में नंबर-1 स्कूटर बना रहा. इसके बाद Suzuki Access नंबर-2 पर रही

लेकिन दोनों की बिक्री के आंकड़ों में काफी अंतर है। Suzuki Access की कुल 48,113 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Honda Activa की कीमत 73086 रुपये से लेकर 76587 रुपये के बीच है.

इसकी Activa 6G STD की कीमत 73086 रुपये, Activa 6G DLX की कीमत 75586 रुपये

Activa 125 Drum (BSVI) की कीमत 77062 रुपये, Activa 125 Drum Alloy (BSVI) है ) की कीमत 80730 रुपये

एक्टिवा 125 डिस्क (BSVI) की कीमत 84235 रुपये और एक्टिवा प्रीमियम एडिशन डीलक्स की कीमत 76587 रुपये है।

Honda Activa 6G में 109.51 cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, BS6 इंजन के साथ आता है, जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

एक्टिवा 6जी एसीजी स्टार्टर मोटर और इंजन किल स्विच फीचर के साथ आता है। वहीं, एक्टिवा 125 में 124 cc, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, BS6 इंजन दिया गया है।