विदेशों में बिक रही है मारुति की यह सस्ती कार, कीमत र 6.49 लाख

बीते नवंबर (2022) के महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

देश में इसकी 20945 यूनिट्स बिकी हैं। हालांकि, यह प्रीमियम हैचबैक न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपना जलवा बिखेर रही है।

मारुति सुजुकी बलेनो (भारत में कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है)

नवंबर के महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार भी रही है।

नवंबर 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो का सर्वाधिक निर्यात हुआ, जिसकी कुल 5,221 इकाइयों का निर्यात हुआ।

इसके बाद दूसरे नंबर पर Hyundai Grand i10 Nios रही, जिसकी कुल 4374 यूनिट्स विदेशी बाजारों में भेजी गईं।

निसान सनी 4,262 यूनिट्स के कुल निर्यात के साथ तीसरे नंबर पर रही। इसके बाद Kia Seltos 4195 यूनिट्स के कुल निर्यात के साथ चौथे नंबर पर रही।

वहीं, Hyundai Verna 3940 यूनिट्स के साथ निर्यात के मामले में पांचवें नंबर पर रही है।

इसके बाद छठे नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर रही, इसकी 3948 यूनिट्स का निर्यात किया गया।

वहीं, हुंडई ऑरा 3014 यूनिट्स के कुल निर्यात के साथ सातवें नंबर पर रही, जबकि मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कुल 2464 यूनिट्स विदेश भेजी गई।