माइलेज का बाप है ये बाइक, टैंक फुल करवाएं और 900KM तक दौड़ें
कम्यूटर बाइक्स देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं। यही वह बाइक है जिसका उपयोग आप दैनिक कम्यूटर के रूप में या अपने प्राथमिक परिवहन के रूप में करते हैं।
आमतौर पर ग्राहक ऐसी बाइक्स की तलाश में रहते हैं, जो कम कीमत में उपलब्ध हों और बेहतरीन माइलेज दें।
आज हम आपको एक ऐसी ही बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। यह बाइक आपको एक फुल टैंक में 900KM तक का सफर करा सकती है
दरअसल, Bajaj CT100 बाजार में एक लोकप्रिय बाइक है, जो बेहतरीन माइलेज देती है
इस बाइक का माइलेज 70 से 90Kmpl तक है। बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर है।
टैंक को भरने में आपको करीब 1000 रुपए का खर्च आएगा और उसके बाद आप 900 किमी तक का सफर तय कर पाएंगे।
आपको बता दें कि बजाज ने फिलहाल Bajaj CT100 की बिक्री बंद कर दी है। अब इसकी जगह कुछ और मॉडल आ गए हैं
बंद होने से पहले CT100 की कीमत 52,832 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) थी
हालांकि, आप इस बाइक को सेकंड हैंड मार्केट में आसानी से खरीद सकते हैं। सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली कुछ वेबसाइट्स पर इसे करीब 40,000 रुपये में बेचा जा रहा है।
बाइक में 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7.9 PS और 8.3 Nm आउटपुट देता है
इसका वजन महज 108 किलो है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक विद ब्लू, ब्लैक विद रेड और फ्लेम रेड में आता है।